अरवल (ग्रामीण) : जिला मुख्यालय के रोजा पर गांव में कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा द्वारा राईसमील का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में चहुमुखी विकास हो रहा है. जिसका लाभ गांव के लोगों को मिल रहा है. जिले में भी विकास की गाड़ी चल पड़ी है अब इसे कोई रोक नहीं सकता.
उन्होंने कहा कि राईसमील के उद्घाटन होने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा तथा किसानेां को भी सुविधा मिलेगी. क्योंकि मिलिंग के अभाव में किसानों के धान क्रय में व्यवधान हो रहा था. उन्होंने मील संचालक से निष्ठापूर्वक अपने कार्यों का संचालन का आह्वान किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक रविन्द्र कुमार, एसडीएम सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.