आज जोड़े जायेंगे नये मतदाताओं के नाम
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की एसडीओ ने समीक्षा की प्रत्येक बूथ पर 25 महिला के नाम जोड़ने का बीएलओ को निर्देश जहानाबाद (सदर) : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे […]
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की एसडीओ ने समीक्षा की
प्रत्येक बूथ पर 25 महिला के नाम जोड़ने का बीएलओ को निर्देश
जहानाबाद (सदर) : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता सूची
पुनरीक्षण कार्य की एसडीओ ने समीक्षा की तथा उपस्थित सभी बीएलओ को 14 फरवरी एवं 21 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगा कर नये मतदाताओं का नाम जोड़ने को कहा. खास कर एसडीओ ने सभी बीएलओ को प्रत्येक बूथ पर कम-से-कम 25 नये महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया.
बैठक में एसडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार के लिए फॉर्म उपलब्ध करा दिया तथा इन फाॅर्मों को 22 फरवरी तक हर हाल में कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार, बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी समेत दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे.