फॉल्ट लगाने के आरोप में दो बिजली मिस्त्रियों पर प्राथमिकी

जहानाबाद : संविदा पर बहाल दो बिजली मिस्त्रियों (मानव बल) पर परसबिगहा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. बिजली बोर्ड जहानाबाद के एसडीओ उज्जवल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है दोनों मानव बल पर तिताई बिगहा गांव के समीप 11 हजार केवीए के तार में फॉल्ट लगाकर बिजली आपूर्ति बाधित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 5:28 AM

जहानाबाद : संविदा पर बहाल दो बिजली मिस्त्रियों (मानव बल) पर परसबिगहा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. बिजली बोर्ड जहानाबाद के एसडीओ उज्जवल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है दोनों मानव बल पर तिताई बिगहा गांव के समीप 11 हजार केवीए के तार में फॉल्ट लगाकर बिजली आपूर्ति बाधित करने का आरोप है.

परसबिगहा थानाध्यक्ष रितु राज ने दर्ज एफआईआर में पुष्टि की है और बताया कि दोनों मिस्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों फरार बताए गए है. पुलिस के अनुसार आरोपित बिजली मिस्त्रियों में एक प्रेमधन प्रसाद, गगकुरा और दूसरा रंजय कुमार अमैन गांव के निवासी है.

Next Article

Exit mobile version