अरवल ग्रामीण : मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर दी. इन्होंने बताया है कि बिहार सरकार के प्रगतिशिल सोच को सार्थक तथा व्यावाहारिक रूप देने के लिए पिछले तीन वर्षों से नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत 16 फरवरी को अरवल गांधी मैदान में मेले का आयोजन किया गया है.
जिसमें बीस से अधिक नियोजित कंपनियां भाग लेंगी. इसके तहत दो हजार से अधिक युवा एवं युवतीयों को नौकरी पाने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी के इच्छुक युवा-युवतियों को अपना दो फोटो तथा सभी प्रमाणपत्र साथ में लाने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में इस अवसर पर आधारकार्ड एवं द्वितीय मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है.