पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार करे पुलिस: एनयूजेआइ
कुर्था : उतर प्रदेश के सुल्तानपुर में हिंदी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ करूण मिश्र के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे. पुलिस. उक्त बातें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार, अरवल जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर व गया जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कही. इन लोगों […]
कुर्था : उतर प्रदेश के सुल्तानपुर में हिंदी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ करूण मिश्र के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे. पुलिस. उक्त बातें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार, अरवल जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर व गया जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कही. इन लोगों ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लोकतंत्र में सजग प्रहरी के रूप में काम करने वाले मीडियाकर्मी भी अपराधियों का निशाना बनते जा रहे हैं.
आये दिन बिहार ,यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में पत्रकारों को हत्या व धमकी जैसी घटनाएं हो रही है. बावजूद केंद्र व राज्यों की सरकारें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई कड़े कदम नहीं उठाती दिख रही है. जबकि आये दिन पत्रकार विभिन्न चुनौतियों का सामना कर निष्पक्ष तरीके से अपने कार्यों का अंजाम देते हैं.
बावजूद कभी अपराधियों का शिकार तो कभी अधिकारियों की धमकी सुनने पड़ते हैं. वहीं एनयूजेआइ के प्रदेश सचिव श्री कुमार ने केंद्र सरकार से पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है. इस मौके पर पत्रकार भुनेश्वर कुमार, शैलेश कुमार, प्रितम कुमार, विनय कुमार ,राजू कुमार, अंजनी कुमार, अजीत शेखर, सुशील कुमार, आशुतोष कुमार, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, अजीत शर्मा, राजेश रंजन आदि मौजूद थे.