समय पर करें कार्यों का निबटारा : जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक एक सप्ताह में सभी टयूबबेल को बिजली उपलब्ब्ध कराएं अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में कई विभागों की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में कई प्रकार के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए. बीस फरवरी को जिला बीस सूत्री बैठक के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 3:52 AM

डीएम की अध्यक्षता में कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक

एक सप्ताह में सभी टयूबबेल को बिजली उपलब्ब्ध कराएं
अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में कई विभागों की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में कई प्रकार के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए. बीस फरवरी को जिला बीस सूत्री बैठक के लिए सभी पदाधिकारियों से प्रतिवेदन देने को कहा गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों को ससमय अनुपालन करने का निर्देश दिया. निर्देशों का समय पर निबटारा नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक के दौरान सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया गया कि पइन की उड़ाही प्राथमिकता के तौर पर किया जाए.
वहीं सहायक अभियंता ने बिजली के अभाव में पंद्रह टयूवेल बंद होने की बात कही. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी टयूबवेल को बिजली उपलब्ध कराएं. वहीं जिले के किसानों को अपना टयूवेल लगवाने की भी आह्वान किया. बैंक से ऋण लेकर डकारने वालों लोगों पर सर्टीफिकेट केस करने का भी निर्देश विधि विभाग को दिया गया. जिले क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश कार्यापालक अभियंता विद्युत को दिया गया.
सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया कि सभी पेंशनरों को खाता ऑन लाइन कर जनवरी माह में पेंशन की राशि उनके खाते में हर हाल में डालें. वहीं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को कहा गया कि शौचालय निर्माण के इच्छूक व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि देने में कोताही नहीं बरतें. बैठक में अनुपस्थित कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा, डीडीसी आर एस सत्येंद्र कुमार के अलावा सभी कार्यपालक अभियंता थे.

Next Article

Exit mobile version