कार्यपालक सहायक की टंकन जांच परीक्षा कल
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश के आलोक में कार्यपालक सहायक के नियोजन के लिए कंप्यूटर परीक्षा समाहरणालय के सभा कक्ष में 21 फरवरी को आयोजित की गयी है. मालूम हो कि 14 फरवरी को कार्यपालक सहायक के लिए लिखित परीक्षा का अायोजन किया गया था. परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशित […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश के आलोक में कार्यपालक सहायक के नियोजन के लिए कंप्यूटर परीक्षा समाहरणालय के सभा कक्ष में 21 फरवरी को आयोजित की गयी है.
मालूम हो कि 14 फरवरी को कार्यपालक सहायक के लिए लिखित परीक्षा का अायोजन किया गया था. परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशित किया गया था, जिसमें 60 प्रतिशत यानी 24 अंक लानेवाले सभी परीक्षार्थियों को टंकन परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया है. इसके तहत 358 परीक्षार्थियों को टंकन परीक्षा के लिए चयन किया गया है.
क्रमांक 1 से 75 तक के लिए 10 से 11 बजे पूर्वाह्न, द्वितीय पाली में 76 से 150 के लिए 11 से 12 बजे, तृतीय पाली में क्रमांक 151 से 225 के लिए 12 से 1 बजे तक, चतुर्थ पाली में क्रमांक 226 से 300 के लिए 1 से 2 बजे पंचम पाली में क्रमांक 301 से 358 के क्रमांक के लिए 2 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. चयन समिति ने निर्णय लिया है कि कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी में दस से पांच मिनट में न्यूनतम 125 शब्द कराये जायेंगे. परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र लाने को कहा गया है.