Advertisement
निमसर बांध के विरोध में सड़क पर उतरे किसान
कुर्था (अरवल) : रोटी बचाओ संघर्ष मोरचा के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र में किसानों ने शुक्रवार को मानिकपुर बाजार के विथरा मोड़ के समीप कुर्था-गया मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. जाम की सूचना पाते ही मानिकपुर ओपी अध्यक्ष कामेश्वर सिंह व सीओ फिरोज एकबाल ने […]
कुर्था (अरवल) : रोटी बचाओ संघर्ष मोरचा के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र में किसानों ने शुक्रवार को मानिकपुर बाजार के विथरा मोड़ के समीप कुर्था-गया मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. जाम की सूचना पाते ही मानिकपुर ओपी अध्यक्ष कामेश्वर सिंह व सीओ फिरोज एकबाल ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच उनकी समस्याएं सुनीं तथा जाम हटाने की कोशिश की, परंतु किसान उनकी सुनने को तैयार नहीं थे.
किसानों का कहना था कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद निमसर पइन पर सिंचाई विभाग एवं संवेदक की मिलीभगत से पक्का बांध बांधा जा रहा है, जबकि सिंचाई विभाग द्वारा ढांव नदी पर बांध बांधने का टेंडर निकाला गया था. किसानों ने कहा कि निमसर में सैकड़ों गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित हो जायेगी.
अंचलाधिकारी ने किसानों को कहा कि आप अपनी मांग लिख कर दें, हम वरीय अधिकारियों तक आपकी मांग को पहुंचायेंगे. इसके बाद किसानों ने अपना ज्ञापन अंचालाधिकारी को सौंपा, तब जाकर करीब पांच घंटे के बाद जाम टूटा व यातायात बहाल किया गया. हालांकि जाम को लेकर सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ज्ञात हो कि इन्हीं मांगों को लेकर विगत चार-पांच दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर मगध प्रमंडल के आयुक्त के समझ धरनथ्दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement