मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अरवल ग्रामीण : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह को अरवल आगमन के दौरान जिले की सीमा पर जदयू जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अध्यक्षता में स्वागत किया गया. इस दौरान दर्जनों, कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं प्रभारी मंत्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का हाल-चाल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:44 AM
अरवल ग्रामीण : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह को अरवल आगमन के दौरान जिले की सीमा पर जदयू जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अध्यक्षता में स्वागत किया गया. इस दौरान दर्जनों, कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं प्रभारी मंत्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का हाल-चाल भी लिया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार के द्वारा चहुंमुखी विकास के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच देने के लिए कहा गया.
ताकि सभी योजनाओं का लाभ आम लोग उठा सकें. इसके लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष सुबाश सिंह यादव, राजद जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह रंजन, दयानंद सिंह, उधव सिंह, नर्मदेश्वर पटेल, टूटू वर्मा, झूना सिंह, के अलावा महागंठबंधन के अन्य कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version