गोशाला में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख
करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के पुराण गांव में दो व्यक्तियों के गोशाला में आग लग जाने के कारण हजारों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गयी. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनार्द्धन शर्मा एवं हरिद्वार शर्मा का एक ही जगह ईंट एवं खपड़ैल से बनी गोशाला थी. शनिवार की शाम गोशाला से […]
करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के पुराण गांव में दो व्यक्तियों के गोशाला में आग लग जाने के कारण हजारों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गयी.
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनार्द्धन शर्मा एवं हरिद्वार शर्मा का एक ही जगह ईंट एवं खपड़ैल से बनी गोशाला थी. शनिवार की शाम गोशाला से आग की लपटें निकलते देख आस-पास के लोगों ने पशुओं को गोशाला से बाहर निकाल डीजल पंप से तथा अन्य साधनों से आग को बुझाया. मिली जानकारी के अनुसार गोशाला से मच्छर भगाने के लिए धूआं किया था और उसी से आग लग गयी. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.