गरीबों को छल रही है सरकार
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को पांच सूत्री मांगों के समर्थन में माकपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता काॅ चिंता कुमारी ने की, जबकि संचालन काॅ उमेश ठाकुर ने किया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए एसएस सगीर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें गरीबों के साथ […]
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को पांच सूत्री मांगों के समर्थन में माकपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता काॅ चिंता कुमारी ने की, जबकि संचालन काॅ उमेश ठाकुर ने किया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए एसएस सगीर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें गरीबों के साथ छल कर रही हैं.
गरीबों के लिए चलायी गयी योजनाओं में धांधली के साथ साथ गरीबों की हकमारी भी हो रही है. गरीबों को 10 डिसमिल जमीन देने, डीजल अनुदान की राशि का भुगतान करने के साथ सरकार द्वारा घोषित अन्य लाभों में सरकार सुस्ती दिखा रही है. जेएनयू में कन्हैया कुमार समेत अन्य निर्दोष छात्रों को केंद्र सरकार के इशारे पर परेशान किया जा रहा है.
केंद्र सरकार जनता से किये वायदे को लागू करने के बजाय जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकार द्वारा इस तरह के माहौल बनाये जा रहे हैं ़ भाजपा की सरकार महात्मा गांधी के हत्यारे को महिमा मंडित करने में लगी है. वहीं बिहार सरकार भी गरीबों से किये गये वायदों को पूरा करने में विफल साबित हो रही है. इसके पूर्व माकपा नेताओं ने करपी शहीद चौक से नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे. यहां पहुंच कर धरने पर बैठ गये.
जविप्र में हो रही धांधली में रोक लगाने, बालू निकासी पर लगी रोक को हटाने समेत अन्य मांगे शामिल है. धरनार्थियों को काॅ संजय कुमार भारती तथा काॅ विजय प्रसाद सिंह समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया.