किसानों की समस्याओं से भटक गयी है सरकार
वक्ताओं ने कहा, बीजेपी के नक्शे कदम पर चल रही बिहार सरकार. अरवल ग्रामीण : बैदराबाद पुरान नहर पुल के समीप भाकपा माले की सदर प्रखंड का 10वां सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन शुरू होने के पूर्व डाॅ. महेंद्र प्रसाद ने झंडोतोलन किया एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजली दी . सम्मेलन […]
वक्ताओं ने कहा, बीजेपी के नक्शे कदम पर चल रही बिहार सरकार.
अरवल ग्रामीण : बैदराबाद पुरान नहर पुल के समीप भाकपा माले की सदर प्रखंड का 10वां सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन शुरू होने के पूर्व डाॅ. महेंद्र प्रसाद ने झंडोतोलन किया एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजली दी . सम्मेलन का उद्घाटन महानंद ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों एवं आम आदमी की समस्याओं से केंद्र व राज्य की सरकार भटक गयी है. इन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को उपज की सही कीमत नहीं मिल रहा है, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, महंगाई दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.
लेकिन इसकी फिक्र केंद्र और राज्य सरकारों को नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी सरकार से अलग नहीं है. बीजेपी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. जबकि जनता ने उन्हें भाजपा के विरोध में भारी मतों से मतदान किया था. सम्मेलन में गणेश यादव, किरण देवी, रामकुमार वर्मा, सूर्यदयाल सिंह, ने संबोधित किया. सम्मेलन में 161 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन के दौरान 19 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सचिव पद के लिए महेंद्र प्रसाद को चुना गया.