कुर्था (अरवल) : एसबीएन कॉलेज दरहेटा लारी में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा डाॅ. नवल किशोर विद्यार्थी के नेतृत्व में बिहार में वृद्धों की समस्या पर महाविद्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विशेषज्ञ के रूप में गया कॉलेज गया के प्रो. किशोर कुमार एवं प्रो. नसीमुउदीन सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे.
इस अवसर पर डाॅ. कुमार ने कहा कि मनोसामाजिक कारकों में पारिवारिक प्रतिरूप, अकेलापन, आयुवृद्धि आदि की समस्या को प्रमुख कारक के रूप में रेखांकित किया. वहीं डाॅ. नसीमुउदीन ने वृद्धावस्था में गत जीवन में अर्जित धन संपदा अपने स्वजनों में चले जाने का भय, आर्थिक स्वतंत्रता का अभाव आदि वृद्धावस्था की समस्याओं का प्रमुख कारक बताया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. राधाकृष्ण प्रभात तथा डॉ. शिवपुजन शर्मा ने भी प्राचीन एवं आधुनिक काल में वृद्धों की देखभाल पर अपना विचार रखा.