डीएम ने कला जत्था को किया रवाना
अरवल (ग्रामीण) : मद्य निषेद्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष ने शिक्षा विभाग के सौजन्य से कला जत्था को समाहरणालय सभाकक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कला जत्था के टीम से कहा कि वे पंचायतों में खासकर महादलित टोलों में जाएं और अपने […]
अरवल (ग्रामीण) : मद्य निषेद्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष ने शिक्षा विभाग के सौजन्य से कला जत्था को समाहरणालय सभाकक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कला जत्था के टीम से कहा कि वे पंचायतों में खासकर महादलित टोलों में जाएं और अपने संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें जागरूक करें.
उन्हें अपनी कला की प्रस्तुती से शराब से होने वाली हानि,बरबादी एवं प्रतिष्ठा की क्षति के बारे में बताएं. इस मौके पर उन्होंने प्रखंड के विद्यालयों में बच्चों के लिए पेंटिंग तथा नारा लेखन प्रतियोगिता कराने को कहा. कला जत्था के कलाकारों ने मद्य निषेद्य पर कला का प्रस्तुती की.
इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश, सिविल सर्जन नंदेश्वर प्रसाद, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, एसआरजी सुनीता भारती, कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह केआरपी अमित आनंद उपस्थित थे. जबकि कला जत्था के कलाकार अखिलेश कुमार अन्नु कुमारी सहित अन्य ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.