वॉलीबॉल मैच में एसटीएफ की टीम रही विजेता
अरवल ग्रामीण : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर एसटीएफ बनाम जिला पुलिस बल के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन पुलिस केंद्र में किया गया. मैच का उद्घाटन संयुक्त रूप से डीएम आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस सप्ताह के अंतर्गत कई […]
अरवल ग्रामीण : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर एसटीएफ बनाम जिला पुलिस बल के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन पुलिस केंद्र में किया गया. मैच का उद्घाटन संयुक्त रूप से डीएम आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस सप्ताह के अंतर्गत कई प्रकार के आयोजन किये गये हैं, जो बहुत ही सराहनीय रहा है.
समापन के अवसर पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. सभी खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया. वॉलीबॉल मैच में एसटीएफ की टीम को विजेता घोषित किया गया. जबकि जिला पुलिस बल की टीम को उपविजेता घोषित किया गया.
विजेता एवं उपविजेता टीम को डीएम एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पुलिस केंद्र में डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण भी किया . इसके अलावा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.