एस ड्राइव में पांच गिरफ्तार, भेजे गये जेल

कलेर (अरवल) : अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सायंकालीन एस ड्राइव अभियान के तहत पांच लोगों को महेन्दिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में मेहन्दिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने बताया कि उसरी बाजार निवासी सुरेश सिंह, मनेरी बिगहा से जमालुद्दीन अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:44 AM
कलेर (अरवल) : अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सायंकालीन एस ड्राइव अभियान के तहत पांच लोगों को महेन्दिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इस संबंध में मेहन्दिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने बताया कि उसरी बाजार निवासी सुरेश सिंह, मनेरी बिगहा से जमालुद्दीन अंसारी, सरवरपुर से सुखदेव यादव, चंदा से अर्जून पासवान, भिखनपुर धेवई से अनिल कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध न्यायालय से वांरट निर्गत था. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से अपराधियों एवं फरारियों के बीच हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version