सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन रोजगार कार्ड से वंचित लोगों को शीघ्र जॉबकार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन करपी (अरवल) : रामापुर महादलित टोले के निवासियों को जीविका के दूसरे साधन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से करपी थाने में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दर्जनों की संख्या में आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:45 AM

जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रोजगार कार्ड से वंचित लोगों को शीघ्र जॉबकार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन

करपी (अरवल) : रामापुर महादलित टोले के निवासियों को जीविका के दूसरे साधन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से करपी थाने में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दर्जनों की संख्या में आये लोगों को सरकार द्वारा संचालित मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि शराब निर्माण से दूर होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें.

उन्होंने रोजगार कार्ड से वंचित लोगों को जल्द जॉबकार्ड उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के जाल में न फंसकर सीधे कार्यालय में संपर्क करें. वहीं करपी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी भास्कर रंजन ने ग्रामीणों से प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शराब निर्माण कार्य से उनके और उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है.

सरकार दलितों के लिए कई रोजगार देने वाली कार्यक्रम चला रही है, जिसका लाभ उठाएं. वहीं वर्षों से शराब के धंधे में लगे लोगों ने अधिकारियों के आश्वासन पर हमेशा के लिए इस धंधे को छोड़ने की बात कही. इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार, सअनि प्रेमचंद कुमार, सअनि बेचन राय, तथा रोजगार सेवक, पंचायत सचिव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version