जुब्बा साहनी की शहादत से प्रेरणा लें युवा: मंत्री

शहादत दिवस समारोह 11 को सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन मोकामा : खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने कहा कि अमर शहीद जुब्बा साहनी ने अंग्रेजों की दासता के खिलाफ जंग लड़ते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था. उनकी शहादत से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जुल्मो सितम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:47 AM

शहादत दिवस समारोह 11 को

सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
मोकामा : खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने कहा कि अमर शहीद जुब्बा साहनी ने अंग्रेजों की दासता के खिलाफ जंग लड़ते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था. उनकी शहादत से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जुल्मो सितम के खिलाफ अगली पंक्ति की लड़ाई लड़ते हुए जुब्बा साहनी 1942 में अंगरेजी हुकूमत द्वारा गिरफ्तार किये गये थे और 11 मार्च , 1944 को भागलपुर जेल में उन को फांसी दे दी गयी थी.
मंत्री साहनी ने कहा कि 11 मार्च को उनका शहादत दिवस श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी आदि भाग लेंगे. शहादत दिवस समारोह को लेकर मंत्री ने मोकामा के कई इलाकों में जनसंपर्क किया व लोगों से समारोह में शिरकत करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version