प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की आशंका

मोकामा : घोसवरी प्रखंड के कुर्मीचक पंचायत में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार कुर्मीचक मुसहर टोली के युवक ने रामपुर की लड़की को भगा लिया. लड़की के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस बीच आरोपित युवक के परिजनों को अपने पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:48 AM

मोकामा : घोसवरी प्रखंड के कुर्मीचक पंचायत में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार कुर्मीचक मुसहर टोली के युवक ने रामपुर की लड़की को भगा लिया. लड़की के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस बीच आरोपित युवक के परिजनों को अपने पुत्र की हत्या की आशंका सता रही है.

परिजनों ने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों द्वारा हत्या कर दिए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस हत्या से इनकार किया है. बताया जाता है कि कुर्मीचक मुसहरटोली निवासी नंदलाल चौधरी का बेटा विजय कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता है. युवक का रामपुर की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था. विजय के पिता नंदलाल चौधरी और मां कौशल्या ने बताया कि उनको पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि विजय किसी लड़की को लेकर भाग गया है.

इस बीच इलाके में विजय की हत्या की बात फैल गयी. युवक के परिजनों ने बताया कि इलाके में चर्चा है कि विजय की हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस हत्या की बात से फिलहाल इनकार कर रही है. पुलिस ने जांच की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version