अवैध शराब कारोबारियों पर चला प्रशासन का डंडा
दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां की गयी ध्वस्त कुर्था (अरवल) : पंचायत चुनाव व उत्पाद मद्य निषेध दिवस को लेकर अवैध शराब कारोबारियों पर चला प्रशासन का डंडा कुर्था थाना क्षेत्र में कुर्था थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद के नेतृत्व में चले अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में कुर्था पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के पिंजरांवा बिगहा […]
दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां की गयी ध्वस्त
कुर्था (अरवल) : पंचायत चुनाव व उत्पाद मद्य निषेध दिवस को लेकर अवैध शराब कारोबारियों पर चला प्रशासन का डंडा कुर्था थाना क्षेत्र में कुर्था थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद के नेतृत्व में चले अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में कुर्था पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के पिंजरांवा बिगहा व मुसाढ़ी महादलित टोले में चल रहे अवैध शराब के दर्जनों भट्ठी व हजारो लीटर बने महुआ निर्मित शराब को नष्ट किया गया.तथा फूले हुए जावा महुआ को बरबाद किया गया .
इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था थाना क्षेत्र के पिंजरावा मठिया व मुसाठी महादलित टोले में चल रहे अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गयी. वहीं कई गैलन महुआ निर्मित शराब को नष्ट किया गया. छापेमारी अभियान में एसआइ सुभाष प्रसाद, रामकेयर यादव समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.