चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी अपना कार्य ससमय करें

चुनाव कार्य के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित सामुदायिक सह प्रशिक्षण भवन में शनिवार को चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:49 AM

चुनाव कार्य के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं
करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित सामुदायिक सह प्रशिक्षण भवन में शनिवार को चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे कर्मी अपना कार्य ससमय करें. किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कर्मियों को प्रशिक्षण पंचायतीराज पदाधिकारी अंजनी कुमार ने दिया. उन्होंने कर्मियों को बताया कि नामांकन पत्र लेते समय नामांकन पत्रों को ठीक ढंग से जांच कर ही स्वीकृत करें.
आवेदन पत्र के साथ एनआर की मूल प्रति ही लें. सभी पदों के लिए राशि निर्धारित है तथा आरक्षित एवं महिला प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित है जो आरक्षित पद के प्रत्याशियों को सिर्फ जाति प्रमाणपत्र देना है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को जाति या आवासीय प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं है. इच्छूक प्रत्याशी एक पद के लिए दो सीटों में भी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. प्रशिक्षण में सीओ अरविंद कुमार, पीओ आनंद कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version