कुर्था (अरवल) : 11 मार्च से होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर कुर्था प्रखंड में एनआर आठ मार्च से काटना शुरू हो जायेगा.
प्रखंड नाजिर दीपक कुमार सिन्हा, मुखिया पद के प्रत्याशी का एनआर काटेंगे. सरपंच पद के एनआर उच्च वर्गीय लिपिक सुरेंद्र प्रसाद यादव, पंच पद के एनआर अंचल नाजिर वार्ड पद के लिए सांख्यिकी पदाधिकारी मुनेश्वर पासवान, पंचायत समिति पद के प्रधान लिपिक गणेश द्वारा एनआर काटा जायेगा. वहीं मुखिया का नामांकन कुर्था बीडीओ कार्यालय, सरपंच पद के लिए प्रमुख कार्यालय, पंचायत समिति सदस्य सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय, पंच सदस्य के लिए मनरेगा कार्यालय, वार्ड सदस्य के लिए न्यू विकास भवन आवंटित किया गया है. जहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वहीं बीडीओ विवेक कुमार ने बताया इस बार के पंचायत चुनाव में लगभग 3500 एनआर रसीद काटने की उम्मीद जतायी जा रही है.