हड़ताल .सरकार की नीतियों से नाराज स्वर्ण व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें

सर्राफा व्यवसायियों ने सब्जियां बेचीं 17 मार्च तक दुकानें बंद रखने की घोषणा करपी (अरवल) : केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज करपी के स्वर्ण व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानें बंद कर व्यापारियों ने सोना बेचने के बजाय सब्जियों बेचीं. सब्जी बेच रहे करपी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष उदय प्रसाद खत्री ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 4:57 AM

सर्राफा व्यवसायियों ने सब्जियां बेचीं

17 मार्च तक दुकानें बंद रखने की घोषणा
करपी (अरवल) : केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज करपी के स्वर्ण व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानें बंद कर व्यापारियों ने सोना बेचने के बजाय सब्जियों बेचीं. सब्जी बेच रहे करपी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष उदय प्रसाद खत्री ने बताया कि भारत सरकार ने एक्साइज ड्यूटी लगा कर सर्राफा व्यापारियों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. सब्जी बेचने के बाद व्यापारियों ने सरकार के विरोध में बैठक कर 17 मार्च तक दुकानें बंद रखने की घोषणा की.
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से टैक्स वापस लेने की मांग की है. वीरेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. वित्त मंत्रालय के द्वारा कारोबारियों के खिलाफ नियामवली बनायी गयी है. इसका विरोध किया जायेगा. इन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी ऐसे भी संकट के दौर से गुजर रहे हैं. उस पर सरकार की विरोधी नीतियों से कारोबारी सकते में हैं. बैठक में अवधया प्रसाद, विंदेश्वर प्रसाद, विजय प्रसाद, रवि कुमार, प्रेम कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version