काको में नामांकन‍ की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

काको : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर यहाां 8 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों में एक-एक पदाधिकारी के साथ कई कर्मियों को नियुक्त किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी निकंज कुमार ने बताया कि शनिवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 11:50 PM

काको : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर यहाां 8 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों में एक-एक पदाधिकारी के साथ कई कर्मियों को नियुक्त किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी निकंज कुमार ने बताया कि शनिवार से होनेवाले नामांकन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभिन्न पदो के नामांकन के लिए कुल चार काउंटर बनाये गये हैं,

ताकि नामांकन में किसी को काेई परेशानी नहीं उठानी पड़े. वहीं, नामांकन में उमड़नेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रपत्र 5 का भी प्रकाशन कर दिया गया है. नामांकन के लिए 11 बजे से 4 बजे तक का समय दिया गया है. पूरी प्रक्रिया को कवर करने हेतु जगह-जगह सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. नामांकन के दौरान बिना सूचना के जुलूस निकालना, लाउडस्पीकर का प्रयोग करना तथा वाहन का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित रखा गया है. जो भी प्रत्याशी इस आदेश का उल्लंघन करते पकड़े जायेंगे उन पर आचार संहिता के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version