मखदुमपुर व हुलासगंज में जोर पकड़ा नामांकन

कलेर में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त कलेर (अरवल) : दूसरे चरण में 28 अप्रैल को होनेवाले मतदान को लेकर कलेर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण लोगों ने अपना नामांकन किया. सोहसा पंचायत से वर्तमान मुखिया मनोज कुमार, इस्माइलपुर कोयल पंचायत से मुखिया आनंद सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 11:51 PM

कलेर में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त

कलेर (अरवल) : दूसरे चरण में 28 अप्रैल को होनेवाले मतदान को लेकर कलेर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण लोगों ने अपना नामांकन किया. सोहसा पंचायत से वर्तमान मुखिया मनोज कुमार,
इस्माइलपुर कोयल पंचायत से मुखिया आनंद सिन्हा एवं पूर्व मुखिया अजय कुमार पहलेजा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार एवं विमला देवी, उसरी पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र शर्मा आदि लोगों ने नामांकन किया. कलेर प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 10377 लोगों ने नामांकन का कार्य किया. नामांकन के अंतिम दिन तक मुखिया पद के लिए 254, पंचायत समिति पद के लिए 165, सरपंच के लिए 101, वार्ड सदस्य के लिए 542 एवं पंच के लिए 315 लोगों ने नामांकन किया.
मखदुमपुर में शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया
चौथे चरण के तहत छह मई को मखदुमपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. इसके लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने नामांकन दाखिल किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीडीओ राजेश कुमार दिनकर के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. मुखिया के लिए 70, सरपंच के लिए 15, पंसस के लिए 27, वार्ड के लिए 87, पंच के लिए 15 लोगों ने नामांकन किया.
मुखिया पद के लिए मकरपुर पंचायत से मनीष शर्मा एवं राजू शर्मा, धरनई से अजय सिंह यादव, बेलाविरा से रंजू कुमारी, पंसस के लिए सोलहंडा से विरेंद्र शर्मा उर्फ टुन्नी ने नामांकन दाखिल किया. हुलासगंज प्रतिनिधी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मुखिया पद के लिए 33, सरपंच के लिए 10, पंसस के लिए 11, वार्ड सदस्य के लिए 46 तथा पंच के लिए 13 लोगों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए कोर्कशा से उमा देवी, रानी देवी, चिरी से योगेंद्र प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version