ज्वेलरी दुकानों की बंदी से उपभोक्ता परेशान

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में केaद्र सरकार के वित्त मंत्री द्वारा स्वर्ण व्यवसायी पर 1 प्रतिशत लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलरी दुकानों को अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर लगन के मौसम में उपभोक्ता खासा परेशान दिख रहे हैं. वहीं स्वर्ण व्यवसायी के दुकानों पर मानों सन्नाटा पसरा है. इस बाबत स्वर्णकार समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 12:23 AM

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में केaद्र सरकार के वित्त मंत्री द्वारा स्वर्ण व्यवसायी पर 1 प्रतिशत लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलरी दुकानों को अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर लगन के मौसम में उपभोक्ता खासा परेशान दिख रहे हैं. वहीं स्वर्ण व्यवसायी के दुकानों पर मानों सन्नाटा पसरा है.

इस बाबत स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के जिलाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार ने बताया कि जबतक एक्साइज ड्यूटी नहीं हटेगी तबतक स्वर्ण व्यवसायी अनवरत दुकानें बंद कर विरोध जतायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूरे देश के स्वर्ण व्यवसायी चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version