40 हजार घूस लेते एमवीआइ गिरफ्तार

अरवल : शनिवार की दोपहर पनिगरानी की टीम ने परिवहन विभाग के दफ्तर से ही एमवीआइ विनोद कुमार सिंह को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों ने दोपहर करीब 12 बज कर 15 मिनट पर एमवीआइ को ट्रैप किया. एमवीआइ भोजपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 3:07 AM

अरवल : शनिवार की दोपहर पनिगरानी की टीम ने परिवहन विभाग के दफ्तर से ही एमवीआइ विनोद कुमार सिंह को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों ने दोपहर करीब 12 बज कर 15 मिनट पर एमवीआइ को ट्रैप किया.

एमवीआइ भोजपुर जिले के साथ-साथ अरवल के अतिरिक्त प्रभार में कार्य कर रहे थे. शुक्रवार और शनिवार को अरवल आया-जाया करते थे. वाहन मालिक आरा निवासी राजेश कुमार द्वारा उनके खिलाफ निगरानी में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि एमवीआइ द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मोटी रकम मांगी जा रही है. शिकायत के बाद टीम के लोगों द्वारा पड़ताल शुरू की गयी और 44 हजार रुपये के साथ इन्हें दबोचा गया.

Next Article

Exit mobile version