अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस दौरान मिले क्षेत्र के भिन्न-भिन्न प्रखंडों से अपनी समस्याओं के निष्पादन के लिए फरियादियों ने जिला पदाधिकारी से मिल कर लिखित शिकायत की. इसके तहत भूमि विवाद, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली बिल से संबंधित सहित अन्य कई प्रकार के मामले छाये रहे.
आयोजित दरबार में कयाल निवासी राम विनय शर्मा ने पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नहीं क्रय करने की शिकायत की. श्याम नारायण शर्मा वंशी ने बिना विद्युत कनेक्शन दिये विभाग के द्वारा बिल भेजने की शिकायत की. वहीं, कोनिका निवासी बैद्धी देवी ने अपने घर में शौचालय निर्माण कर लिये जाने पर भी अभी तक राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी फरियादियों की फरियाद को सुना व जनता दरबार में आये कुल 50 मामलों में से 30 का ऑन स्पॉट निष्पादित किया.
बाकी बचे 20 मामलों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास जांच के बाद शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. इन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आये मामलों को प्राथमिकता से निष्पादित करें.