वंशी, अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, माली में विद्यालय का भवन किराये पर लगाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करते हुए जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से जांचोपरांत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाण्ध्यापक नित्यानंद ठाकुर पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्षों से विद्यालय के भवन में किराये पर कोचिंग चलायी जाती है. कोचिंग संचालक कृष्णा प्रसाद गुप्ता विद्यालय के भवन से हटना नहीं चाह रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि एक हजार प्रति माह कोचिंग चलाने के लिए प्रभारी को किराया मिलता है. ग्रामीणों ने भवन खाली कराने के लिए कई बार विद्यालय की शिक्षा समिति की बैठक में चर्चा चलाता रहा लेकिन कोचिंग संचालक की गहरी पैठ ने अब तक कुंडली जमाये बैठे हैं.
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी ने बताया कि शीघ्र विद्यालय से कोचिंग संचालक को हटाया जायेगा. विद्यालय का क्लास रूम किराया पर लगाना नहीं है, जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. वहीं विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि कोचिंग का संचालन किया जाता है लेकिन किराये का जो मामला है वह ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है. कोचिंग विद्यालय से शीघ्र बंद होगा.