11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर

अरवल ग्रामीण : होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मने एवं विधि -व्यवस्था की स्थिरता को लेकर सदर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की. जबकि बैठक में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी भास्कर रंजन ,सदर प्रखंड बीडीओ अरबिंद कुमार सिंह, एवं सदर अंचलाधिकारी […]

अरवल ग्रामीण : होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मने एवं विधि -व्यवस्था की स्थिरता को लेकर सदर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की. जबकि बैठक में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी भास्कर रंजन ,सदर प्रखंड बीडीओ अरबिंद कुमार सिंह, एवं सदर अंचलाधिकारी आलोक विद्या की उपस्थिति में संचालित हुई.

बैठक में बुद्धिजिवियों ने अपने- अपने विचार में कहा कि शराब के कारण विधि -व्यवस्था असंतुलित हो जाती है .ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर अभी से ही शराब दुकान के स्टॉक पर नजर रखी जाये. दुकानों से प्रत्येक दिन के उठाव और बिक्री का हिसाब लिया जाए. बुद्धिजीवियों ने कहा कि ऐसा करने से लोग होली पर्व के लिए अपने-अपने घरों में शराब का भंडारण नहीं कर पायेगें.

बैठक के दौरान एसडीओ ने शराब की दुकानों पर नजर रखने का आश्वासन दिया. उन्होंने होली पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने को कहा तथा सभी को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा. किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना कंट्रोल रूम में ,सदर थाना में मोबाइल नंबर 943182226 पर देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें