अरवल ग्रामीण : होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मने एवं विधि -व्यवस्था की स्थिरता को लेकर सदर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की. जबकि बैठक में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी भास्कर रंजन ,सदर प्रखंड बीडीओ अरबिंद कुमार सिंह, एवं सदर अंचलाधिकारी आलोक विद्या की उपस्थिति में संचालित हुई.
बैठक में बुद्धिजिवियों ने अपने- अपने विचार में कहा कि शराब के कारण विधि -व्यवस्था असंतुलित हो जाती है .ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर अभी से ही शराब दुकान के स्टॉक पर नजर रखी जाये. दुकानों से प्रत्येक दिन के उठाव और बिक्री का हिसाब लिया जाए. बुद्धिजीवियों ने कहा कि ऐसा करने से लोग होली पर्व के लिए अपने-अपने घरों में शराब का भंडारण नहीं कर पायेगें.