शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं होली
Advertisement
तैयारी . 66 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी
शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं होली होली पर्व को देखते हुए अरवल जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कई निर्देश दिये गये हैं.गश्त दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्धारित क्षेत्र में बराबर भ्रमणशील रहने को कहा गया है. पर्व को लेकर […]
होली पर्व को देखते हुए अरवल जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कई निर्देश दिये गये हैं.गश्त दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्धारित क्षेत्र में बराबर भ्रमणशील रहने को कहा गया है. पर्व को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्स्थापित किया गया है जो 22 मार्च से 26 मार्च के पूर्वाह्न तक कार्य करेगा.
अरवल ग्रामीण : ली पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसके तहत अश्लील हरकत करने व अवैध शराब बनाने व बेचने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने के उद्देश्य से जिले क्षेत्र में 66 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए चार शिफ्ट में पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
सांप्रदायिक एवं असामाजिक तत्वों की सूचि अद्यतन करने को कहा गया है. जारी संयुक्त आदेश में विवादास्पद स्थल के समीप और झुमटा जुलूस के समय अश्लील फब्तियां कसने व छेड़छाड़ रोकने के लिए विशेष प्रकार के निर्देश दिये गये हैं. गश्त दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्धारित क्षेत्र में बराबर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति द्वारा शांति भंग करने की संभावना हो तो वैसे व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है. जिला नियंत्रण कक्ष को 22 मार्च से 26 मार्च के पूर्वाह्न तक के लिए स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 06337-228984 है.
वहीं अधीक्षक उत्पाद को विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के सभी शराब की दुकानों को होली पर्व के अवसर पर नियमानुकूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. होली पर्व को देखते हुए एक एंबुलेंस चिकित्सक दल के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं से युक्त जिला नियंत्रण कक्ष के समीप रखने को कहा गया है. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि होली के अवसर पर अग्निशमन दस्ता की व्यवस्था जिला नियंत्रण कक्ष में पर्व की समाप्ति तक करेगें. इसी प्रकार अन्य पदाधिकारियों को इस दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कताापूर्वक करने को कहा गया है.
सभी चिंहित स्थलों पर एक दंडाधिकारी के साथ चार सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. वहीं विवादित होलिका दहन स्थलों, झुमटा क्षेत्र पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement