प्रधानमंत्री ने वादा कर जनता से किया धोखा : तेजस्वी
अरवल (ग्रामीण) : उपमुख्मंत्री के रूप में पहली बार अरवल की धरती पर पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव को देखने व सुनने की लोगों में ललक थी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप के बीच आकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने कहा कि आज मुझे विधायक रविंद्र जी का गांव हिक्षण बिगहा जाना […]
अरवल (ग्रामीण) : उपमुख्मंत्री के रूप में पहली बार अरवल की धरती पर पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव को देखने व सुनने की लोगों में ललक थी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप के बीच आकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने कहा कि आज मुझे विधायक रविंद्र जी का गांव हिक्षण बिगहा जाना था, लेकिन समय के अभाव के कारण वहां नहीं जा पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज मैं आप लोगों के प्रति अाभार व्यक्त करने आया हूं. क्योंकि आप ने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर विश्वास किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला व कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के साथ जो वायदा किया है उसे पूरा करें.
अवैध शराब की भट्ठियां की ध्वस्त
प्रीतम बिगहा और ओपी ओपी क्षेत्र से सटे नालंदा जिले की सीमा पर दो गांवों में अवैध भट्ठियां बना कर शराब का धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. कुछ भट्ठियां भी संचालित थीं जिन्हें तोड़ा गया और जमीन खोद कर गैलनों को बाहर निकाल बहा दिया. इसके बाद नालंदा जिले की सीमा पर अवस्थित बरही बिगहा और अरवल गांव के समीप संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.