शिक्षा से ही होगा देश का कल्याण: डा. सीपी ठाकुर
वर्तमान में शिक्षा दूषित हो रहा है तो इसका प्रमुख कारण है मध्याह्न भोजन : डॉ ठाकुर शिक्षा का अलख जगाने के लिए सदैव रहना होगा तत्पर कलेर (अरवल) : शिक्षा के माध्यम से ही देश का कल्याण होगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए. उपयुक्त बातें बीजेपी के […]
वर्तमान में शिक्षा दूषित हो रहा है तो इसका प्रमुख कारण है मध्याह्न भोजन : डॉ ठाकुर
शिक्षा का अलख जगाने के लिए सदैव रहना होगा तत्पर
कलेर (अरवल) : शिक्षा के माध्यम से ही देश का कल्याण होगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए. उपयुक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. सीपी ठाकुर ने बेलसार स्थित आवासीय संत मैरी पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान कही. डाॅ. सीपी ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही देश एवं प्रदेश का कल्याण किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए हम सभी को शिक्षा का अलख जगाने के लिए सदैव तत्पर रहना होगा.
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करते हुए डाॅ. सीपी ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा अगर दुषित हो रहा है तो इसका प्रमुख कारण है मध्याह्न भोजन . इस भोजन के चलते शिक्षक सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त रहते हैं. और लोगों की नजरों में बढ़िया दिखते भी नहीं. अगर सरकार मध्याह्न भोजन की राशि बच्चों के माता-पिता के खाते में जमा कर दे तो निश्चित तौर पर पढ़ाई की व्यवस्था बदलेगी. एवं बच्चों को माता पिता बेहतर भोजन भी करायेगें.
एनएच 98 की चर्चा करते हुए डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि मेरे कठिन परिश्रम के बाद इस सड़क का निर्माण हुआ. तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री भुवनचंद्र खंडुरी के पास मैं लगातार सोलह दिनों तक गया. तब जाकर इस सड़क की स्वीकृति मिली थी. मैं बराबर विकास की राजनीति किया हूं और आगे भी राजनीति करूंगा तो सिर्फ विकास की. इस अवसर पर समाजसेवी नंदकिशोर शर्मा, रालोसपा नेता जितेंद्र शर्मा, भाजपा नेता अश्वथामा शर्मा, नइम अंसारी आदि उपस्थित थे.