कुर्था (अरवल) : केंद्र सरकार द्वारा एक प्रतिशत लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल 27 वें दिन भी जारी रही. कुर्था प्रखंड के मोतेपुर, मानिकपुर व कुर्था बाजार के सभी ज्वेलरी दुकानें बंद रही. स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के जिलाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार कुर्था, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार, प्रभुचंद्र स्वर्णकार, अरुण स्वर्णकार, शिवराम स्वर्णकार, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेग तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
इधर लगातार दुकानें बंद रहने से लग्न के इस मौसम में लोगों के समक्ष जेवरात खरीदने की कठिन समस्या उत्पन्न हो गयी है. व्यापारियों ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर स्वर्ण व्यवसायी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलायेंगे. बताते चलें की विगत दो मार्च से स्वर्ण अाभूषणों पर लगाये गये एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ प्रखंड के कुर्था, मोतेपुर व मानिकपुर के स्वर्ण व्यवसायी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं तथा अपनी-अपनी दुकानें बंद किये हुए हैं.