गिरफ्तार प्रभारी प्रधानाध्यापक को निगरानी की पटना ले कर आयी

अरवल : जिला मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर छात्रावास के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ कुमार सुनील सिंह को निगरानी की टीम ने छह हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, भीमराव आंबेडकर छात्रावास के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ सिंह द्वारा कार्यरत एनजीओ राजू संजीत कैंटिन के बिल के भुगतान के लिए छह हजार रुपये घूस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 6:18 AM

अरवल : जिला मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर छात्रावास के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ कुमार सुनील सिंह को निगरानी की टीम ने छह हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, भीमराव आंबेडकर छात्रावास के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ सिंह द्वारा कार्यरत एनजीओ राजू संजीत कैंटिन के बिल के भुगतान के लिए छह हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत एनजीओ संचालक ने निगरानी से की थी.

गुरुवार को उक्त एनजीओ संचालक द्वारा छह हजार रुपये घूस की रकम प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी जा रही थी. इसी दौरान निगरानी की टीम ने मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी विजय श्रीवास्तव कर रहे थे. गिरफ्तार प्रभारी प्रधानाध्यापक को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रभारी प्रधानाध्यापक की पत्नी विभा सिन्हा द्वारा महिला हेल्पलाइन में जनवरी माह में अपने पति के विरुद्ध प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया गया था, जो अभी तक निष्पादित नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version