पंचायत चुनाव. सदर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
अंतिम दिन 162 ने किया नामांकन कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण अरवल (ग्रामीण) : पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय में पांच, छह और सात अप्रैल को दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया […]
अंतिम दिन 162 ने किया नामांकन
कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
अरवल (ग्रामीण) : पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय में पांच, छह और सात अप्रैल को दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को प्रथम पीठासीन तथा प्रथम मतदान कर्मियों को, छह अप्रैल को द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को तथा सात अप्रैल को गश्ती दल एवं मतपेटी संग्रह दल को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर 18 अप्रैल को दिया जायेगा. 18 अप्रैल को पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी 692, द्वितीय, तृतीय मतदान कर्मी 592 तथा 921 गश्ती एवं अन्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.