ताड़ी कारोबारियों में मायूसी

करपी (अरवल) : शराब के बाद ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाये जाने से चौधरी समुदाय जिनका ताड़ी ही जीविका का साधन था वे काफी मायूस हैं. शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद में लोग काफी खुश हो गये थे तथा ताड़ी की कीमते दो गुने -तीन गुने कर दी थी, लेकिन अब खासे मायूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:53 AM

करपी (अरवल) : शराब के बाद ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाये जाने से चौधरी समुदाय जिनका ताड़ी ही जीविका का साधन था वे काफी मायूस हैं. शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद में लोग काफी खुश हो गये थे तथा ताड़ी की कीमते दो गुने -तीन गुने कर दी थी, लेकिन अब खासे मायूस के साथ नाराज भी दिख रहे हैं.

शराबबंदी के लिए लोगों को दी हिदायत : वंशी(अरवल). वंशी थाने की पुलिस ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लोगों को हिदायत दी है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब चुलाने एवं बेचने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन को गुप्त रूप से लगाया गया है. कहीं से सुराग मिलने पर कारोबारियाें को पकड़ कर हवालात में भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version