21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं के गुमशुदा छात्र का अब तक सुराग नहीं

अरवल : नौवीं के गुमशुदा छात्र मनीष कुमार की अबतक कोई पता नहीं होने पर जनांदोलन समिति आगे आयी. समिति ने नौ अप्रैल तक कथित रूप से खोये छात्र को वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन को अंतिम अल्टीमेटम दिया. समिति ने छात्र को वापस नहीं लाने पर लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह चलाने की चेतावनी […]

अरवल : नौवीं के गुमशुदा छात्र मनीष कुमार की अबतक कोई पता नहीं होने पर जनांदोलन समिति आगे आयी. समिति ने नौ अप्रैल तक कथित रूप से खोये छात्र को वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन को अंतिम अल्टीमेटम दिया. समिति ने छात्र को वापस नहीं लाने पर लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह चलाने की चेतावनी दी. इस संबंध में मुंबई ट्रेड यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन पत्र में जिक्र किया गया है कि मनीष कुमार शहर तेलपा निवासी चक्रधर साव का पुत्र है, जो मानस विद्यालय, जहानाबाद वभना में नौवी कक्षा का नियमित छात्र है. 19 मार्च को स्कूल बस से परीक्षा देने गया था. स्कूल में परीक्षा दी, जिसकी उपस्थित पंजी में दर्ज है. परीक्षा के बाद घर नहीं लौटा. उसके बाद से अब तक उसका कोई सुराग नहीं है. इस संबंध में समिति ने स्कूल की भूमिका को संदिग्ध माना है.

ज्ञापन में जहानाबाद और अरवल प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया एवं प्रशासनिक लापरवाही के विरुद्ध तथा छात्र की वापसी के लिए सात अप्रैल को शहर तेलपा बाजार में कैंडल मार्च निकालने तथा नौ अप्रैल तक लोकतांत्रिक तरीके से शहर में स्त्याग्र्रह चलाने का जिक्र किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में सुरेश कुमार ठाकुर, कृष्णा यादव, पीड़ित के पिता चक्रधर साव, रंजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें