परासी में घर में लगी आग हजारों की संपत्ति राख

अरवल (ग्रामीण) : परासी थाना क्षेत्र के परसुरामपुर गांव पूर्वाह्न खाना बनाने के क्रम में आग लगने से हजारों का सामान जल कर नष्ट हो गया. घर से पशु निकालने के क्रम में पिता सहित तीन लोग झुलस गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को लगभग साढ़े 11 बजे खाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:25 AM

अरवल (ग्रामीण) : परासी थाना क्षेत्र के परसुरामपुर गांव पूर्वाह्न खाना बनाने के क्रम में आग लगने से हजारों का सामान जल कर नष्ट हो गया. घर से पशु निकालने के क्रम में पिता सहित तीन लोग झुलस गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को लगभग साढ़े 11 बजे खाना बनाने के क्रम में फूस की प्लानी में आग लग गयी.

तेज पछुआ हवा के कारण आग बेकाबू हो गयी. इसी क्रम में घर में बंधे पशु को निकालने के क्रम में जगु पासवान, पुत्र विजेंद्र पासवान, नामेश्वर पासवान आग की लपटे से झुलस गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. इधर, सूचना पाकर दमकल घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन तबतक ग्रामीणों ने आग को बुझा दिया था. चिकित्सक ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं. 10-15 फीसदी शरीर पर आग का प्रभाव है.

अगलगी से लाखों का नुकसान : कलेर (अरवल). शनिवार की दोपहर कलेर प्रखंड के दो गांवों में आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. मेहंदिया स्थित पवन शर्मा के बगीचे में अचानक आग लग गयी, जिसमें आम के 15 पौधे, सागवान के 25 पौधे, जामुन के पांच पौधे जल कर नष्ट हो गये. यह सभी करीब चार साल पुराने थे. पवन ने बताया कि सारे वृक्ष नर्सरी से लाये गये थे एवं चार साल पहले लगाये गये थे.
इसका विकास तेज गति से हो रहा था. अगलगी से पांच लाख रुपये की क्षति हुई है. बगीचे में लगी आग पर पहले तो ग्रामीण नहर के पानी से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए तो अग्निशमन की गाड़ी आयी तब जाकर आग पर काबू पाया गया. अगलगी की सूचना पाकर मेहंदिया के थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह भी पहुंचे. पीड़ित ने जिला प्रशासन से उिचत मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version