पोलिंग एजेंट को बूथ से भगाने के आरोप में जाम की सड़क
अरवल ग्रामीण : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखदुमपुर बूथ नंबर 10 पर मतदाता एवं पोलिंग एजेंट को बूथ से भगाने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने एनएच 110 नौ नंबर सुलिस के समीप टायर जला कर सड़क जाम किया और नारे लगाये. लगभग 20 मिनट तक सड़क जाम रहने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित […]
अरवल ग्रामीण : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखदुमपुर बूथ नंबर 10 पर मतदाता एवं पोलिंग एजेंट को बूथ से भगाने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने एनएच 110 नौ नंबर सुलिस के समीप टायर जला कर सड़क जाम किया और नारे लगाये. लगभग 20 मिनट तक सड़क जाम रहने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ .सड़क जाम का नेतृत्व गौरी देवी, उषा देवी, सुनीता देवी एवं शोभा देवी कर रही थीं. इन लोगों का कहना है कि वे सभी वार्ड नंबर 10 के हैं.
सभी लोग का घर नौ नंबर पुल के समीप है. लेकिन मतदान केंद्र मखदुम विद्यालय में है. इन लोगों ने आरोप लगाया कि मखदुमपुर के ग्रामीण एवं बूथ पर प्रतिनियुक्त कर्मी के आपस में मेल रहने से उनके मतदाता और पोलिंग एजेंट को बूथ से जबरदस्ती भगा दिया गया . सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीएसपी संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह, पहुंचे एवं सभी को समझा बूझाकर सड़क जाम हटाया. और सभी मतदाता एवं पोलिंग एजेंट को बूथ पर ले जाकर निर्भीक रूप से वोट करवाया.