अरवल ग्रामीण : जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी बाल्मीकि शर्मा के निर्देश में फतेहपुर संडा मध्य विद्यालय के समीप पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न रोग से ग्रस्त 175 पशुओं का नि:शुल्क इलाज कर मुफ्त में पशुपालकों को दवाएं दी गयी. इस मौके पर चिकित्सक ने कहा कि पशुधन की रक्षा अति आवश्यक है.
अगर समय रहते पशुओं का इलाज नहीं हो पाता है तो पशुओं के मरने से किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचाती है. चिकित्सकों ने पशुओं की सुरक्षा पर ध्यान देने का गुर सिखाये. पशुओं का इलाज डाॅ. कुमार वीरेंद्र के नेतृत्व में डाॅ. अख्तर इमाम खां, राजकुमार, ने किया. इस मौके पर आयोजक सुशील कुमार उर्फ, सुब्बालाल, दिनेश कुमार निराला एवं रामअयोध्या सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.