22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज धूप व लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तेज धुप के साथ चल रही लू से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गयी है. लू की वजह से दोपहर होते ही बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर जा रहा है. इस उमस भरी गरमी में लोग बाजारों में दोपहर को कम ही निकल रहे […]

कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तेज धुप के साथ चल रही लू से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गयी है. लू की वजह से दोपहर होते ही बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर जा रहा है. इस उमस भरी गरमी में लोग बाजारों में दोपहर को कम ही निकल रहे हैं. लोग सुबह व शाम को ही बाजार करने को बेहतर समझ रहे हैं. वहीं कुछ लोग जो जरूरी कार्य से बाजार पहुंच रहे हैं वे भी पूरी तरह से चेहरे को ढक कर बाजार जा रहे है.

इस उमस भरी गरमी से निजात के लिए लोग कई प्रकार के शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते देखे जा रहे हैं. गरमी को लेकर बाजारों में तरबूज, खीरा, ककड़ी समेत कई पेय पदार्थों का लोग सेवन करते देखे जा रहे हैं.

गहराने लगा पेयजल संकट : कुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गरमी के दस्तक देते ही पेयजल संकट गहराने लगा है. बावजूद इस मामले पर पीएचइडी अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. प्रखंड के कुर्था, मानिकपुर व मोतेपुर के दर्जनों गांवों का चापाकल जवाब देने लगी है.
वहीं कई गांवों में लगे सरकारी चापाकल मामूली खराबी के वजह से कई माह से बंद है. जिस पर विभाग के अधिकारियों की नजर अब तक नहीं गयी है. प्रखंड के राजेपुर, पोन्दील चुल्हन बिगहा नसीरना, वारा समेत कई जगहों के चापाकल खराब होने लगे हैं. इस संबंध में पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें