किंजर सूर्य मंदिर घाट पर व्रतियों की उमड़ी भीड़

किंजर (अरवल) : किंजर ग्राम स्थित पुनपुन नदी घाट के पास सूर्य मंदिर परिसर के पास अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने अर्घ दिया. इस मौके पर जहानाबाद, नेहालपुर, कसवां, टेहटा, आदि कई दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालु किंजर पुनपुन नदी घाट पहुंचे. इस मौके पर सूर्य मंदिर सेवा समिति से जुड़े शेषकांत मिश्रा, हनुमान गोस्वामी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 4:22 AM

किंजर (अरवल) : किंजर ग्राम स्थित पुनपुन नदी घाट के पास सूर्य मंदिर परिसर के पास अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने अर्घ दिया. इस मौके पर जहानाबाद, नेहालपुर, कसवां, टेहटा, आदि कई दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालु किंजर पुनपुन नदी घाट पहुंचे. इस मौके पर सूर्य मंदिर सेवा समिति से जुड़े शेषकांत मिश्रा, हनुमान गोस्वामी, वैजनाथ सिंह आदि ने श्रद्धालुओं की सेवा में तत्परता दिखायी. पूरा मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए शामियाना, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. छठ पर्व को देखते हुए किंजर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु द्वारा मंदिर परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पुलिस के जवान लगातार गश्त लगाते देखे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version