पंचायत चुनाव को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित करें : डीएम अरवल (ग्रामीण) : डीएम कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अरवल प्रखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए 151 बूथ तथा कलेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:16 AM

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित करें : डीएम

अरवल (ग्रामीण) : डीएम कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अरवल प्रखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए 151 बूथ तथा कलेर में 28 अप्रैल को होनेवाले चुनाव को लेकर 233 बूथ बनाये गये हैं. बैठक में डीएम ने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों को चिह्नित करने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी बूथों का नजरी नक्शा सौंपने को कहा गया. बैठक में एसपी ने सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने एवं वोकस वोटर एवं अशांति फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दिया.
बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी को आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने दूसरे चरण की बैठक में गरमी को देखते हुए 19 और 20 अप्रैल को आहूत उच्च विद्यालय में छात्राओं का खेल प्रतियोगिता को स्थगित करने का डीएम ने निर्देश दिया.
सभी प्रखंडों में 10 जुलाई को प्रखंड स्तरीय खेल का आयोजन करने, 16 जुलाई को खेल का उद्घाटन पास्ट मार्च से करने तथा 17 जुलाई को लड़कों का पुलिस केंद्र में फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया. उन्होंने महिलाओं के लिए वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन खेल का आयोजन कराने का निर्देश दिया.
बैठक में डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी, एसडीओ शलेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महफूज आलम, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version