अगलगी में 50 हजार की संपत्ति राख, मायूसी

वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड के सोनभद्र ग्राम निवासी लक्ष्मण निषाद के मकान में अगलगी की घटना में 50 हजार रुपये की सामग्री जल गयी. यह घटना दिन में करीब 10 बजे हुई. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया . प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के बाद चुल्हे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:17 AM

वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड के सोनभद्र ग्राम निवासी लक्ष्मण निषाद के मकान में अगलगी की घटना में 50 हजार रुपये की सामग्री जल गयी. यह घटना दिन में करीब 10 बजे हुई. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया . प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के बाद चुल्हे से निकली आग से मिट्टी फूस के बने मकान में आग लगी. मकान में रखा कपड़ा तथा खाद्य पदार्थ जल कर नष्ट हो गया.

आग लगने की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया गंगीया देवी, समाजसेवी केसरी कुमार शर्मा, रणविजय सरदार समेत अन्य ने पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दी .

कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र सचई गांव में बिजली का तार गिरने से खेत में लगी गेहूं फसल जल कर राख हो गयी. सचई गांव निवासी झलक साव व फागु साव के दस कट्ठे खेत में लगी गेहू फसल गयी. खेत के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है. विद्युत प्रवाहित तार अचानक गिर गया. आनन-फानन में गांवों वाले ने इसकी सूचना बिजली कंपनी दी. इसके बाद बिजली सप्लाइ काट दी गयी.

तब जाकर गामीणों ने आग पर काबू पाया. अंचलाधिकारी फिरोज एकबाल ने बताया कि क्षति का आकलन कर राज्य सरकार के राहत कोष से मदद दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version