मूंग व ढैंचा बीज के लिए किसान कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा अनुदान
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के किसान ढैंचा व मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर लॉगऑन कर रजिस्ट्रेशन यथाशीघ्र कराएं. रजिस्टर्ड किसानों के बीच बीज का वितरण कराया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुंवर ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के किसान ढैंचा व मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर लॉगऑन कर रजिस्ट्रेशन यथाशीघ्र कराएं. रजिस्टर्ड किसानों के बीच बीज का वितरण कराया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुंवर ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को राज्य सरकार के निर्देश पर ढैंचे का बीज 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर मिलेगा व मूंग का बीज 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर दिया जायेगा. इसके लिए किसानों का वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि विशेष जानकारी के लिए किसान अपने किसान सलाहकार से संपर्क करें.