अरवल ग्रामीण : लग्न में छोटी वाहन की बुकिंग हो जाने से यात्रियों को वाहन के इंतजार में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. खासकर पटना और औरंगाबाद जाने वाले यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गयी है. यात्रियों का कहना है कि पटना से औरंगाबाद के लिए कोई बड़़ी बस नहीं चलती है सभी यात्री छोटी वाहन पर ही निर्भर हैं.
यात्रियों कहना है कि अगर यात्रा परिवार, बाल-बच्चों के साथ होता है तो घंटो इंतजार में खर्च बढ़ जाता है क्योंकि गरमी के मौसम में शरीर को बचाने के लिए ठंडा वस्तु का सेवन जरूरी हो जाता है. इसी प्रकार छोटी वाहन की कमी से अरवल से कुर्था, अरवल से करपी, शहर तेलपा, अरवल से जहानाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है.