अरवल : ताड़ी व्यवसायी के पक्ष में भाकपा माले ने शहर में जुलूस निकाल कर सरकार की नीति के विरोध में सदर प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता विजय पासवान ने की. ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पुलिसिया दमन बढ़ गयी है. यहां तक की उनकी झोंपड़ियों को नष्ट किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार को ताड़ी पर रोक लगाने के पहले उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए विकल्प की घोषणा करनी चाहिए थी.
वक्ताओं ने कहा कि ताड़ और खजूर से उत्पादन के लिए सरकार फैक्टरी खोले ताकि ताड़ व खजूर से संबंध रखनेवाले परिवारों को रोजी-रोटी मिल सके. इस दौरान डीएम के नाम मांगपत्र सौंपा गया. सभा को विजय यादव, गणेश यादव, देवलखन तपेश्वर गोपाल सिंह, समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया.