घटना ने खोली पीएचसी की पोल
विषाक्त नाश्ते से हुई एक की मौत व 34 बीमार ने कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पोल खोल कर रख दी. लोग देर रात मरीजों को स्लाइन चढ़ाने को चिल्लाते रहे, परंतु पीएचसी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. पीएचसी में कार्यरत एनएम व प्राइवेट कर्मी द्वारा मरीजों को स्लाइन चढ़ाया गया. ओआरएस का घोल […]
विषाक्त नाश्ते से हुई एक की मौत व 34 बीमार ने कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पोल खोल कर रख दी. लोग देर रात मरीजों को स्लाइन चढ़ाने को चिल्लाते रहे, परंतु पीएचसी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. पीएचसी में कार्यरत एनएम व प्राइवेट कर्मी द्वारा मरीजों को स्लाइन चढ़ाया गया. ओआरएस का घोल दिया गया.
हालांकि देर रात सिविल सर्जन नर्मदेश्वर प्रसाद पीएचसी पहुंचे तब ग्रामीणों ने अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन के सामने घंटों हंगामा किया. हद तो तब हो गयी जब सिविल सर्जन द्वारा उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया, परंतु अस्पताल के कर्मियों द्वारा घंटों बाद रजिस्टर दिया गया. जांच में डाॅ अनवर इमाम गायब पाये गये. उन्होंने कार्रवाई करते हुए डॉ इमाम के दो दिनों की वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण की मांग की. ग्रामीणों द्वारा अस्पताल की कुव्यवस्था से उन्हें अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही. सीएस ने बताया कि एक माह से हॉस्पिटल से कटी बिजली जोड़ी जायेगी. हॉस्पिटल से वर्षों से गायब एक सरकारी वाहन की पैसे की रिकवरी की जायेगी.