मातम . विषाक्त भोजन खाने से बच्ची की मौत
कुर्था (अरवल) : टाली गांव में तिलकोत्सव में विषाक्त नाश्ता खाने के बाद एकाएक 34 लोग बीमार पड़ गये. इनमें से एक बच्ची की मौत हो गयी. बुधवार को हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी. पटना जिले के सिगोड़ी गांव निवासी मुस्कान कुमारी अपनी ननिहाल आयी थी. नाश्ता खाने के बाद उसकी स्थिति खराब होते ही उसे कुर्था पीएचसी लाया गया,
जहां उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही गांव में चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ पहुंची तथा कुछ बीमार लोगों को कुर्था पीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, अंजू कुमारी की स्थिति खराब देख बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. इलाज के बाद गुरुवार को मरीजों की स्थिति सामान्य है. बताया जाता है कि गांव के ही रामचन यादव के यहां तिलक आया था. इस मौके पर लोगों के बीच नाश्ते का वितरण किया गया था.
नाश्ता करने के कुछ ही देर बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. इस बीच पटना जिले के सिगोड़ी गांव निवासी मुस्कान कुमारी टाली गांव में अपनी ननिहाल आयी थी, जिसकी तबीयत नाश्ता करने के बाद खराब होते उसे कुर्था पीएचसी लाया गया था, जहां मौत हो गयी.
घटना को लेकर राजनीतिक दलों ने की निंदा : कुर्था, अरवल. बीती रात टाली गांव में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने की निंदा की है. इस बावत राजद जिला प्रवक्ता रानदीप यादव ने कहा कि बीती रात टाली की घटना से वे काफी दुखी हैं.
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था के बावजूद डाॅक्टरों के गायब रहने पर अरवल जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, राजद नेता मंटू कुशवाहा, भाजपा नेता लाला शर्मा, लाला साव, राजद नेता जयराम यादव, जमालुद्दीन अंसारी समेत कई लोगों ने फूड प्वाइजनिंग की हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.